आज महान स्वतंत्रता सेनानी व दिग्गज अभिनेता ए0के0 हंगल का जन्म दिन है।वह13 वर्ष की उम्र मे ही आजादी की लड़ाई मे कूद परे थे।वर्षों साम्राज्यवादी अंग्रेजो की जेल मे रहे।इनके साथ का एक संस्मरण आज भी याद है।मैं आर0डी0एण्ड डी0जे0 कालेज ,मुंगेर का छात्र था। मैं मुंगेर इप्टा गठन मे भी था,प्रो0शब्बीर हसन,सच्चिदा जी आदि के साथ।तब मै कुछ नाटकों मे काम भी किया ।दिल्ली मे सच्चिदा जी के साथ हंगल साहब से मिला और फिल्म मे काम दिलाने के संबंध मे पूछने पर उन्होंने कहा-आ जाओ,रहने -खाने की व्यवस्था खुद करना होगा। खैर, मे गया नहीं ।हंगल साहब का व्यक्तित्व,विचार और कार्य प्रेरित करता रहेगा ।
No comments:
Post a Comment