Friday 10 March 2017

पदमा खन्ना भोजपुरी फिल्मों की महानायिका ------ संजोग वॉल्टर




पदमा खन्ना 10 मार्च 1949, ने उत्तर भारत के बनारस शहर से बम्बई तक का सफ़र तय किया। आज कल वो New Jersey में है अपनी दोनों बेटियों की शादी कर चुकी है, New Jersey में वो Indianica Academy चला रही हैं जहाँ वो शास्त्रीय नृत्य बच्चों को सीखा रही हैं,गुरु जी श्री गोपी कृष्ण से कत्थक की तालीम ली थी,भोजपुरी,हिंदी,पंजाबी,मराठी फिल्मों में काम करने के अलावा छोटे परदे पर “रामायण” के किरदार “कैकई” को भी बखूबी निभाया,हिंदी फिल्मों में उन्हें मौक़ा दिलवाया था वैजयंती माला और पद्मिनी ने,1973 में रिलीज़ फिल्म सौदागर में वो हेरोइन थी और उनके हीरो थे अमिताभ बच्चन।
*फूल बानो* के किरदार में थी,:”सजना है मुझे सजना के लिए” आज भी याद दिला देता है उनकी। राजश्री बैनर ने कई फिल्मों में उन्हें अच्छे रोल उन्हें रोल दिए जो उन्होंने बखूबी निभाए,जॉनी मेरा नाम में उनका कैबरे “हुस्न के लाखों रंग” आज भी एक माइल स्टोन है हिंदी फिल्मों में , उस पर प्रेम नाथ का रिएक्शन विजय आनंद ने नहीं हटाया फिल्म से जो अब शायद कोई फिल्म मेकर वैसा कर पायेगे।
पदमा खन्ना ने,” गंगा मैया तोहे पिहरी चढ़इवो ” ये भोजपुरी भाषा में बनी सबसे पहली फ़िल्म में भी एक छोटा – सा किरदार किया था । साल 2008 में Yaar Meri Zindagi” रिलीज़ हुई शायद उनकी आखिरी फिल्म थी। Yaar Meri Zindagi” की शुरुआत 1971 में हुए थी-पर इस फिल्म ने 2008 में बड़े परदे का मुह देखा . इस फिल्म के हीरो थे अमिताभ बच्चन।
आतंक 1996 में रिलीज़ हुई थी तब वो शादी कर चुकी थी और अमेरिका के New Jersey में जा बसी थी भोजपुरी भाषा में बनने वाली फिल्मों की महा नायिका होने का गौरव उन्हें मिला इन फिल्मों में उनके नायक हुआ करते थे सुजीत कुमार।
भोजपुरी भाषा में बनने वाली फिल्मों में उनका स्थान कोई नहीं ले सकेगा। पद्मा खन्ना के नाम से महिला कलाकारों को संम्मानित किया जाता है।
उनका पता है
1165 Green StreetIselin New Jersey – 08830
Phone: (732) 404-1900 , (732) 404-1901
संजोग वॉल्टर
http://swapnilsansar.org/2017/03/%E0%A4%AA%E0%A4%A6%E0%A4%AE%E0%A4%BE-%E0%A4%96%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%AD%E0%A5%8B%E0%A4%9C%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%AB%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A5%8D%E0%A4%AE/


No comments:

Post a Comment